खेत की झोपड़ी में आग, कृषि यंत्र और खाद-सामग्री जलकर खाक |SAGAR TV NEWS|
एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। खेत पर बनी झोपड़ीनुमा शेड में अचानक आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में पूरा कृषि सामान जलकर राख हो गया। किसान के लिए यह नुकसान किसी सदमे से कम नहीं है।
मामला राजाबंदी निवासी श्याम रजक के खेत का है। खेत पर रखे कृषि उपकरण, पाइप, खाद सामग्री और भूसा देखते ही देखते आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने आग की लपटें उठती देख तुरंत सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलते ही पटेरा और हिंडोरिया से दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक झोपड़ी और अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास जाने की हिम्मत नहीं हो पा रही थी। आग से निकलता धुआं दूर तक दिखाई दे रहा था। किसानों ने खुद बाल्टी और बर्तनों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन हालात बेकाबू थे।
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग शॉर्ट सर्किट की संभावना जता रहे हैं, जबकि कई ग्रामीण इसे लापरवाही या सूखे भूसे में चिंगारी पड़ने से हुई घटना बता रहे हैं।
पटेरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरा घटनाक्रम संज्ञान में लिया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हजारों रुपये के कृषि उपकरण, सिंचाई पाइप, खाद सामग्री और भूसा राख हो गया।
एक किसान के लिए खेत ही उसकी पूंजी होता है, और जब वहीं आग की चपेट में आ जाए तो ये सिर्फ घटना नहीं, जीवन पर चोट होती है। जांच जारी है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा इंतज़ाम कब मजबूत होंगे?