Sagar - करवा चौथ के दूसरे दिन लापता हुई महिला, इस हाल में मिली कि पुलिस बुलानी पड़ी |SAGAR TV NEWS|
सागर में पिछले दो दिनों से लगातार दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं ऐसा ही एक मामला बंडा क्षेत्र से सामने आया जहां करवा चौथ के दूसरे दिन ही महिला ने दुनिया को अलविदा कह दिया, और उसने इसकी वजह अपने पति सहित पूरे ससुराल को बताया है
बता दे की साल 2021 में पिंकी आठ्या की शादी मुडारी गांव के हरिकिशन से हुई थी 4 साल होने के बाद भी बच्चा नहीं हुआ था ससुराल वाले उसे ताना मारते थे दहेज नहीं दिया है इसको लेकर बातें सुनती रहती थी जबकि पिंकी ने अपने आखिरी नोट में बताया है कि टीवीएस की बाइक दहेज में दी थी 6 लाख की शादी की थी मेरे सभी गहने जेवर परिवार वालों ने रख लिए हैं और मेरे साथ मारपीट करते हैं परिवार को बेइज्जत करते हैं अब और सहने की हिम्मत नहीं है पति दारू पीते हैं उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह सुधार नहीं रहे हैं घर वालों से फोन पर बात नहीं करने देते थे, पिंकी थे डेड बॉडी कुंआ से बरामद की गई है उसकी आखिरी इच्छा है कि उसे न्याय मिले और परिवार को सजा सुनाई जाए
दरअसल रविवार की सुबह मुडारी गांव में हड़कंप मच गया जब रात भरसे लापता नव विवाहित की डेड बॉडी कुआं में मिली थी मौके पर ही भीड़ जमा हो गई इसके बाद ही थाना पुलिस के लिए सूचना दी गई थाना प्रभारी बाल के साथ मौके पर पहुंची थी डेड बॉडी को बाहर निकलवाया गया पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाया और इस मामले की नोट के आधार पर जा शुरू कर दी है