Sagar - करवा चौथ की रात पत्नी के साथ ऐसा क्या हो गया कि गांव के लोग भी यकीन नहीं कर पा रहे
करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी ने निर्जल व्रत किया, रात को चांद देखकर पति की पूजा की और फिर उन्हीं के हाथों से जल पीकर का व्रत को खोला, यहां तक तो सब ठीक था लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया है कोई भी इस घटना पर यकीन नहीं कर पा रहा क्योंकि करवा चौथ का पूजन करने के बाद पत्नी ने अपनी जान दे दी यह हैरान कर देने वाला मामला सागर जिले के राहतगढ़ का है.
दिल को जकझोर देने वाली यह घटना राहतगढ़ की कॉलोनी वार्ड नंबर एक की है जहां प्रतिभा लोधी ने यह गलत कदम उठाया है प्रतिभा के जेठ ने बताया कि वह रात में 11:30 बजे दुकान से लौटी थी और खाना खाकर टीवी देख रहे थे अचानक भतीजी दौड़ती दौड़ते मेरे पास आई और बोली की मम्मी को कुछ हो गया है जैसे ही मैं उसके कमरे में पहुंचा तो तत्काल ही हसिया से दुपट्टा काट के नीचे उतारा अस्पताल ले गए
लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए, किस वजह से यह कदम उठाया इसका पता नहीं चल पाया मोहल्ले वालों का कहना है कि रात में तो अच्छे से पूजा की थी ना जाने फिर ऐसा क्या हो गया पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और मामले को जांच में लिया है