सागर- गढ़ाकोटा में क्योस्क संचालक पर दिनदहाड़े नकाबपोश ने मारी गोली, सागर रेफर |SAGAR TV NEWS|
सागर जिले के गढ़ाकोटा में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक क्योस्क सेंटर संचालक पर नकाबपोश बदमाश ने गोली दाग दी और फरार हो गया। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। शनिवार दोपहर की यह घटना गढ़ाकोटा क्षेत्र के बकौली तिगड्डा की है। यहां क्योस्क सेंटर चलाने वाले श्रीराम विश्वकर्मा अपने सेंटर पर मौजूद थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक वहां आ धमके। बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति नकाब पहने हुए था। बिना कुछ कहे नकाबपोश ने अचानक फायर कर दिया। गोली सीधे श्रीराम विश्वकर्मा को लगी, जिसके बाद हमलावर बाइक सहित मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सागर रेफर कर दिया गया।
वारदात की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल इस हमले के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े हुए इस हमले ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश में टीमों को रवाना कर चुकी है और हर एंगल से जांच की जा रही है। गढ़ाकोटा की शांत फिजा में गूंजती इस गोली ने पूरे इलाके में डर और चर्चा दोनों को जन्म दे दिया है। अब सवाल यह है कि नकाबपोश हमलावर कब तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहेंगे?