Sagar - शहर से पकड़े जंगल में छोड़े, वन विभाग के साथ अकील बाबा ने आजाद किए आधा दर्जन सांप
सागर शहर की अलग-अलग स्थान से पकड़े खतरनाक कोबरा अजगर सहित आधा दर्जन से अधिक जहरीले सांपों को अकील बाबा ने आजाद कर दिया, उन्होंने वन विभाग की टीम के साथ जंगल पहुंचकर सभी को सुरक्षित छोड़ा है इसमें दो अजगर, चार कोबरा और एक घोड़ा पछाड़ शामिल है,
दरअसल घर दुकान मकान गली में सांप को देखने के बाद हर किसी के पसीने छूट जाते हैं कई बार अलग-अलग क्षेत्र से इनके काटने की वजह से दुखद घटनाएं भी हो जाती हैं ऐसे में सागर शहर में जब भी किसी का फोन आता है तो बाबा मौके पर पहुंच जाते हैं और फिर ऐसे जहरीले जीव जंतुओं को चंद मिनट में पकड़कर डिब्बे में बंद कर लेते हैं जिससे लोगों को राहत मिलती है फिर इन सभी सांप को वह वन विभाग की टीम को ले जाकर जंगलों में छोड़ आते हैं
ऐसा करने की वजह से एक तो सबसे पहले इंसानों की जान बच जाती है उसे इलाके से उनकी दहशत खत्म हो जाती है साथ ही रेस्क्यू होने की वजह से इन जीव जंतुओं की भी जान बच जाती है क्योंकि अक्सर लोग इनसे बचने के लिए उन्हें मार भी देते हैं, अकील बाबा पिछले 35 साल से सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं,