दीवाली की तैयारी में छा गया मातम, मिट्टी लेने गईं बच्चियां मलबे में दबीं, एक की मौत, दो पहुंची अस्पताल
एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले से इस वक्त की बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। दीपावली की तैयारी में जुटे एक परिवार पर मातम छा गया, जब घर की सफाई के लिए मिट्टी लेने गईं तीन बच्चियां मिट्टी धंसने से दब गईं। इस हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पूरा मामला बटियागढ़ थाना क्षेत्र के फुटेरा चौकी अंतर्गत ग्राम गंजबरखेड़ा का है।
बताया जा रहा है कि गांव की रहने वाली मेनका लोधी 18 वर्ष, करिश्मा लोधी 10 वर्ष और वासु दुबे 16 वर्ष दीपावली के पहले घर की सफाई के लिए मिट्टी लेने गांव के पास बनी एक पुरानी खदान में गए थे। मिट्टी खोदते समय अचानक खदान की दीवार धंस गई और तीनों बच्चे उसके नीचे दब गए। ग्रामीणों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर मिट्टी हटाने का प्रयास किया और तीनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक 18 वर्षीय मेनका लोधी की सांसें थम चुकी थीं।
गंभीर रूप से घायल करिश्मा लोधी और वासु दुबे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार योगेंद्र चौधरी और पुलिस मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू की। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दीवाली की खुशियों से पहले हुए इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। प्रशासन ने मृतका के परिवार को सहायता राशि देने और जांच पूरी होने के बाद मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन दिया है।