बाल सुधार गृह से 6 बाल अपचारी फरार, बाथरूम की दीवार तोड़कर भागे, दो कर्मचारी निलंबित |SAGAR TV NEWS|
एमपी के खंडवा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बाल सुधार गृह से 6 बाल अपचारी फिल्मी अंदाज में फरार हो गए। घटना ने जिले के प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक, खंडवा के नहालदा के पास स्थित बाल संप्रेषण गृह से सोमवार तड़के 5 से 6 बजे के बीच ये छहों नाबालिग फरार हुए। बताया जा रहा है कि सभी ने बाथरूम की दीवार में छेद करके बाहर निकलने का रास्ता बनाया और फिर बाउंड्री वॉल कूदकर भाग निकले। घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह कर्मचारियों ने हाजिरी ली, लेकिन छह बच्चे गायब मिले। फौरन ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर का निरीक्षण किया।
फरार हुए बच्चों में पांच खरगोन जिले के और एक बुरहानपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उनकी तलाशी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं, जो उनके घरों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। घटना के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो होमगार्ड जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि यह घटना लापरवाही का नतीजा है, क्योंकि इससे पहले मई महीने में भी इसी सुधार गृह से 5 बच्चे फरार हो चुके थे, लेकिन तब से सुरक्षा व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया गया था। अपर कलेक्टर के. आर. बड़ोले ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन दोनों टीमें बाल अपचारियों की तलाश में जुटी हैं।