Sagar - 5 लाख कर्ज के बदले 70 लाख वसूले अब बीवी को मांग रहा ! परिवार ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
सागर में सूदखोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 5 लाख उधार लेने के बदले शख्स 70 लाख से अधिक रुपए और ज्वेलरी दे चुका है और फिर भी कर्ज नहीं चुक पाया है, और अब उसके मकान पर ताला डाल दिया है, आरोप है कि अब वह उसकी पत्नी को मांग रहा है, यानी आने तक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है, मकरोनिया रजाखेड़ी निवासी अंजलि रजक ने अपने पति आशीष और देवर के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की
शिकायत में पुलिस को बताया है कि बाहुबली कॉलोनी निवासी जिनेंद्र कुमार जैन से व्यापार में पैसे लगाने के लिए तीन प्रतिशत के ब्याज पर 5 लाख रुपए उधार लिए थे इसके बदले में वह 15 लाख मोबाइल ट्रांजैक्शन से 40 लाख नगद और सोने चांदी के 15 लाख के जेवर डरा धमका कर अब तक ले चुके हैं और परेशान होकर युवक ने अपने घर में रखे पैसे दे दिए इतना ही नहीं बाहर से कर्ज लेकर भी उसके लिए पैसे दिए फिर भी चुका नहीं पाया
इतना ही नहीं कुछ दिन पहले उन्होंने मकान में अपना ताला डाल दिया और हम लोगों को रहने तक जगह नहीं बची इसलिए पुलिस से गुहार लगाई है कि अब वह हमारे मामले की सुनवाई करें हमें न्याय दिलाए और ऐसे व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करें और हम लोगों से जो अब तक पैसे लिए हैं वह वापस करें जिनेंद्र कुमार जैन के द्वारा 25% का ब्याज वसूलने का आरोप लगाया है यहां तक कि जब पैसे नहीं दिए तो घर बुलाकर मारपीट की बच्चों को उठाने की धमकी देती रहे जिसकी वजह से आशीष उन्हें डर के मारे पैसा देता रहा आशीष पर कोटा पर कंप्यूटर की दुकान चलाता है.
वहीं एसपी कार्यालय में आवेदन लेने के बाद कार्रवाई अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है