Sagar - शाम को जिसे पुलिस पकड़ ले गई सुबह जंगल में मिला, युवक के आरोपों से महकमे में मची खलबली
सागर की बांदरी पुलिस पर आरोप है कि वह जिस युवक को पड़कर ठाणे ले गई थी सुबह जंगल में उसकी डेड बॉडी मिली है घटना से पहले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें युवक ने पुलिसकर्मियों पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है साथ इस वीडियो में उसने यह भी कहा कि अगर कोई गलत कदम उठाता है तो इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी और सरकार इसमें कार्रवाई करें
दरअसल यह मामला इमलिया गांव का है जहां राजा लोधी नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई इसमें मृतक की पत्नी ने इसमें मर्डर होने की आशंका जाहिर की है उनका कहना है कि धनीराम नाम के युवक ने दोपहर में ही राजा को जान से मारने की धमकी दी थी और फिर कुछ समय बाद यह खबर सामने आ गई, वहीं घटना के बाद पूरे नगर में सनसनी फैल गई फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया और मामले को जांच में लिया है