Sagar- सीटी स्कैन, एमआरआई जैसी महंगी जांचे भी फ्री होंगी !, मंत्री ने किया हाईटेक मशीनों का लोकार्पण
अब सीटी स्कैन, एमआरआई जैसी महंगी जांचे कराने भोपाल या जबलपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ये सभी जांचें अब सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ही हो सकेंगी। जो भर्ती मरीज होंगे उनके आयुष्मान से यह जांचे फ्री में होंगी, रविवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीटी स्कैन (160 स्लाइस) और एमआरआई (1.5 टेस्ला) मशीनों का लोकार्पण किया, उन्होंने कहा डॉक्टर ईमानदारी से कार्य करें और पीड़ित व्यक्तियों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं। सभी जनप्रतिनिधियों के साथ हम बीएमसी को और आगे बढाने में हर संभव मदद करेंगे। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सुविधाओं में सरकार के माध्यम से लगातार पंख लग रहे है।
विधायकशैलेन्द्र जैन ने कहा कि आज सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीनों के लोकार्पण से बुंदेलखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं में एक नया अध्याय लिखा जाएगा। बीएमसी में जल्द ही प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के माध्यम से कैथ लैब की स्थापना भी की जाएगी और शीघ्र ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन होगा। डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सागर में जनप्रतिनिधियों के लगातार सहयोग से बीएमसी निरंतर प्रगति कर रहा है
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, डॉ. राजेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, डॉ. पुण्य प्रताप सिंह, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. रमेश पांडे, डॉ. सुकृति श्रीवास्तव मुखरईया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, डॉक्टर , पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।