Sagar-गरबा प्रेमियों को फोटो शूट कराने चकराघाट बनी बेस्ट लोकेशन,अचानक पहुंचे विधायक को मिला गजब जवाब
सागर शहर की लाखा बंजारा झील के किनारे स्थित चकरा घाट एक नए पर्यटक स्थल के रूप में मशहूर हो रहा है, यहां पर फोटोशूट करने के लिए एक ही जगह पर तरह-तरह की लोकेशन मिल जाती हैं जिसकी वजह से युवाओं के लिए यह काफी पसंद आ रहा है जिसके चलते यहां पर फोटो शूट करने से शहर के बाहर जाने का भी झंझट खत्म हो जाता है बीते दिनों जब नगर विधायक शैलेंद्र जैन चकरा घाट पहुंचे और यहां फोटोशूट कर रही लड़कियों से उन्होंने बात की जो गरबा में जाने से पहले अपने यादगार क्षणों को कैमरों में कैद कर रही थी
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत अच्छी लोकेशन लगती है यहां अलग-अलग एंगल से कई तरह की फोटो खिंच जाती है और अब हम लोगों को कहीं पर भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती तालाब सौंदर्य करण के कार्य को लेकर उन्होंने विधायक को धन्यवाद दिया और फिर उनके साथ सेल्फी ली, यहां घूमने वालों से भी विधायक ने बात की और फीडबैक लिया तो लोगों ने घाट बनाए जाने और यहां घूमने की जो व्यवस्था है उसके बारे में बताया नमक ग्रह मंडपम बनाने को लेकर कहा कि हमारे शहर में कहीं पर भी नव ग्रह से जुड़े मंदिर नहीं है, यहां घूमने से तरोताजगी आ जाती है शरीर स्वस्थ रहता है साथ-साथ भगवान के भी दर्शन हो जाते हैं सारे सुख एक ही जगह पर मिल रहे हैं