सागर- नवरात्र में पूजा कक्ष में घुसा 6 फीट का कोबरा, ग्रामीण बोले देवी-देवता का संदेश! SAGAR TV NEWS
नवरात्रि के पावन अवसर पर सागर जिले से एक चौंकाने वाला लेकिन आस्थापूर्ण मामला सामने आया है। कल्पना कीजिए, आपके मंदिर वाले कमरे में अचानक 6 फीट लंबा कोबरा दिखाई दे जाए… बम्होरी गांव में कुछ ऐसा ही हुआ। परिवार में दहशत फैल गई, लेकिन कुछ ही देर में यह डर आस्था में बदल गया। मंगलवार दोपहर ग्राम बम्होरी के एक घर में अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब परिवार की महिला ने पूजा कक्ष में रखी पलंग पेटी के पीछे कुछ सरकने की आवाज सुनी। जब झांककर देखा गया, तो वहां करीब 6 फीट लंबा कोबरा बैठा था। जानकारी मिलते ही घरवाले बच्चों व महिलाओं को तुरंत बाहर ले आए।
परिवार ने तत्काल स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी, लेकिन वह अष्टमी पूजन में अपने गांव गए हुए थे, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई। करीब दो घंटे तक सांप पूजा वाले कमरे में ही पलंग पेटी के पीछे छिपा बैठा रहा। शाम होते ही बबलू पवार मौके पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने पलंग हटाया, कोबरा का फन दिखा। थोड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित पकड़ा गया। जैसे ही सांप को बाहर लाया गया, कॉलोनी और आसपास के लोग वहां जमा हो गए। नवरात्र चल रहे हैं, ऐसे में ग्रामीणों ने इसे देवी का आशीर्वाद बताया।
कई लोग बोले—"ये नागदेवता हैं, स्वयं माता ने दर्शन दिए होंगे।" ग्रामीणों की इच्छा पर कोबरा को मारा नहीं गया, बल्कि सम्मानपूर्वक जंगल में छोड़ दिया गया। स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति का सांप था, जिसकी लंबाई करीब 6 फीट और उम्र काफी पुरानी थी। यह बेहद जहरीला और तेज धार वाला सांप माना जाता है। सांप से भय तो था, लेकिन नवरात्र की आस्था ने उस डर को भक्ति में बदल दिया। सवाल ये है—इसे चमत्कार कहें या प्रकृति का संकेत?