पति संग गरबा नृत्य कर रही नवविवाहिता की हार्ट अटैक से मौत, 5 महीने पहले ही हुई थी शादी
नवरात्रि के उल्लास के बीच एमपी के खरगोन जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी में रविवार रात गरबा खेलते समय 19 वर्षीय नवविवाहिता की दुर्गा प्रतिमा के सामने ही जान चली गई। पति के साथ नाचते-नाचते अचानक वह जमीन पर गिर गई और हमेशा के लिए खामोश हो गई। इस घटना का वीडियो सोमवार सुबह वायरल हुआ तो गांव में मातम छा गया। मृतका का नाम सोनम यादव है, जिसकी शादी इसी साल मई 2025 में कृष्णपाल से हुई थी।
दोनों रविवार रात सिंगाजी मंदिर परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा कर रहे थे। ओ मेरे ढोलना…गाने की धुन पर पति-पत्नी साथ में डांस कर रहे थे। जैसे ही गीत के बोल आए – कभी एक दूजे का ना दामन छोड़ना… – उसी वक्त सोनम अचानक नीचे गिर पड़ी। पहले लोगों को लगा कि वो मजाक में गिरी है। कुछ तो हंसते भी नजर आए, लेकिन जब वह नहीं उठी तो भगदड़ मच गई। उसका पति कृष्णपाल दौड़कर पास आया और उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सोनम दम तोड़ चुकी थी।
सोनम ने नवरात्रि के उपवास भी रखे थे और यह उसकी शादी के बाद पहली नवरात्रि थी। परिवार और समाज की महिलाएं रोज आरती के बाद गरबा करती थीं। नई बहू होने के कारण सोनम और उसके पति को विशेष रूप से पंडाल में जोड़े के रूप में बैठाया गया था। जब उसकी बारी आई, तो परिवार की लड़कियों ने उसके पति को भी डांस के लिए बुलाया था।
मंदिर में ही उसकी जान जा चुकी थी, इसलिए परिवार ने पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया। गांव के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और सोमवार सुबह गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोनम की अचानक जान जाने से खुशियों को मातम में बदल दिया। परिवार के बुजुर्ग कहते हैं—देवी की आराधना के इस पर्व में बहू के रूप में पहली नवरात्रि थी, सोचा भी नहीं था कि वही आखिरी बन जाएगी।