Sagar- घर पर पत्नी और बच्चे कर रहे थे इंतजार, रास्ते में यमराज बनकर मिला युवक और फिर...
सागर के कैंट में एक हफ्ते पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, और इस मामले में केंट पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने पैसो के लालच में इस खतरनाक घटना कटर से अंजाम दिया था, घटना के बाद आरोपी बेखौफ होकर घर पर ही रह रहा था पुलिस गिरफ्तार नाबालिग से पूछताछ कर रही है।
केंट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को कैंट क्षेत्र की ओसीएल लाइन के पास स्थित तार वाले बाबा की मजार के पीछे युवक की डेडबॉडी होने की सूचना मिली थी। प्राथमिक जांच में मृतक की धारदार हथियार से गले पर बार कर मर्डर करना पाया गया था
मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया। जांच के दौरान मृतक की पहचान करन पटेल उम्र 32 साल निवासी बरा बंडा हाल निवासी शंकरगढ़ मकरोनिया के रूप में हुई। मृतक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
मृतक से मिलने-जुलने वालों से पूछताछ की। मृतक का मूवमेंट देखने के लिए पुलिस ने आसपास के रास्तों पर क्षेत्रों के करीब 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्व के प्रकरणों में संलिप्त रहा राजीव नगर क्षेत्र निवासी बाल अपचारी (नाबालिग) हत्या की वारदात में शामिल हो सकता है।संदेह के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने हत्या की वारदात करना स्वीकार की