Sagar- 96 साल पुरानी परंपरा बनी नई पहचान, आपने चखी क्या चौधरी की ये स्पेशल मिठाई
Sagar- 96 साल पुरानी परंपरा बनी नई पहचान, आपने चखी क्या चौधरी की ये स्पेशल मिठाई
सागर की गलियों में छिपा स्वाद भी मशहूर है. यहां चिरौंजी की बर्फी, गुजराती नमकीन, बनारसी पान और सिंघाड़ा पाग जैसी मिठाइयां त्योहारों और खुशियों के मौकों पर हर घर तक पहुंचती हैं.
लेकिन, यहां के सिंघाड़ा पाग का स्वाद कुछ अलग है. 96 साल से बिल्कुल उसका जलवा बरकरार है. हर नवरात्रि पर इसकी डिमांड आसमान पर होती है.