संजय दत्त पहुंचे महाकाल की नगरी, भस्मारती में हुए शामिल, मंदिर समिति ने किया सम्मान
एमपी के उज्जैन से बड़ी खबर… बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त आज बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उन्होंने तड़के महाकाल की भस्मारती में शामिल होकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त मंगलवार सुबह अचानक उज्जैन पहुंचे। वे सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे और गर्भगृह के बाहर से बाबा महाकाल के दर्शन किए। संजय दत्त ने नंदी हाल में बैठकर ध्यान भी लगाया और पूजा-अर्चना में पूरी श्रद्धा के साथ शामिल हुए। पूजा-अर्चना पंडित अर्पित और यश पुजारी द्वारा संपन्न कराई गई। संजय दत्त ने बाबा महाकाल की भस्मारती देखकर खुद को बेहद भाग्यशाली बताया। इस दौरान मंदिर समिति ने उन्हें शॉल और प्रसादी देकर सम्मानित भी किया।
दर्शन के बाद संजय दत्त ने भावुक होकर कहा कि बाबा महाकाल की भस्मारती का अनुभव शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। यह एक ऐसा आध्यात्मिक अहसास है जिसे जीवनभर भुलाया नहीं जा सकता। संजय दत्त, अभिनेता बोले कि आज बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होने का जो सौभाग्य मिला है, वह अविस्मरणीय है। इस पल को शब्दों में बयान करना संभव ही नहीं है। संजय दत्त का यह आध्यात्मिक सफर उज्जैनवासियों के लिए भी यादगार बन गया। लोग उन्हें बाबा महाकाल की नगरी में देखकर उत्साहित हो उठे। यह पहला मौका नहीं है जब कोई बड़ा सितारा महाकाल के दरबार में दर्शन करने आया हो, लेकिन संजय दत्त की आस्था और भक्ति ने यहां मौजूद श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।