Sagar- दो लड़किया एक युवक, फिर हाईवे पर लगाया जाम, हजारों वाहन घंटो खड़े रहे
सागर में एक युवक की मौत के बाद बवाल मच गया है, युवक ने इसका जिम्मेदार अपने वीडियो में रश्मि पटवा, अनीश खान और सना खान को ठहराया क्योंकि ये मोहित पटवा को ब्लैकमेल करने के आरोप है, वीडियो में मोहित ने अनीश और सना खान पर हिंदू लड़कियों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। घटना गुरुवार दोपहर की है। इससे नाराज परिजन और लोगों ने शुक्रवार दोपहर एक बजे से मालथौन हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। वहीं एक आरोपी के भाई की दुकान तोड़फोड़ कर गिरा दी।
परिजन ने झांसी-लखनादौन नेशनल हाईवे-44 पर दोपहर एक बजे चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों तरफ एक हजार से अधिक टैंकर, कंटेनर खड़े हो गए। करीब 2 किमी से भी ज्यादा लंबा जाम लगा रहा। हालांकि पुलिस ने छोटे वाहनों और बसों को डायवर्टेड रूट से निकाला। प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और उनके मकान तोड़ने की मांग पर अड़े हुए थे।
मौके पर खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया के अलावा एसडीओपी खुरई सचिन परते, एसडीओपी बीना नीतीश पटेल सहित दोनों अनुविभागों का पुलिस बल मौजूद रहे। मौके पर मालथौन पुलिस के साथ खुरई और खिमलासा की पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। एसडीएम मनोज चौरसिया ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। करीब 5 घंटे बाद परिजन ने प्रदर्शन खत्म किया