Sagar- नकली खाद का भंडाफोड़, सिलोधा गांव से 99 बोरियां जब्त, मकान सील
प्रदेश भर में खाद की किल्लत के बीच नकली खाद का धंधा भी तेजी से बढ़ रहा है। सागर जिले के खुरई में नकली खाद बेचने का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक किसान की शिकायत पर कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सिलोधा गांव से इफको कंपनी की डीएपी खाद की 99 संदिग्ध बोरियां जब्त कीं और मकान को सील कर दिया। मामला मंडीबामौरा क्षेत्र के किसान मनोहर विश्वकर्मा से जुड़ा है।
किसान ने बताया कि वह खाद लेने के लिए खुरई के पठारी रोड पर राजेश अहिरवार के मकान पर गया था। वहां उसे असली खाद दिखाकर भरोसा दिलाया गया। लेकिन सौदा तय होने के बाद उसे खुरई-सागर रोड के सिलोधा गांव में एक सूने मकान पर भेजा गया। किसान ने यहां से 5 बोरी खाद करीब 8 हजार रुपए में खरीदी। लेकिन जब उसे शक हुआ कि खाद नकली है तो उसने विक्रेता से खाद लौटाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर किसान ने कृषि विभाग में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत पर हरकत में आई कृषि विभाग और देहात थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि मकान पर कोई मौजूद नहीं था। जानकारी करने पर पता चला कि यह मकान मुलायम सिंह राजपूत का है। तलाशी के दौरान कमरे से इफको कंपनी की डीएपी खाद की 99 संदिग्ध बोरियां बरामद की गईं। सभी बोरियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। टीम ने मौके पर मकान को सील कर दिया है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद यह साफ होगा कि बोरियों में असली खाद है या नकली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और संबंधित आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है। प्रदेश में खाद की कमी के बीच नकली खाद का खेल किसानों की मेहनत पर सीधा वार है। प्रशासन ने कार्रवाई तो की है, लेकिन किसानों का सवाल है कि आखिर कब तक उन्हें असली खाद की जगह धोखा मिलता रहेगा।