आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही के चलते भारी मात्रा में फेंकी एक्सपायरी दवाइयां || SAGAR TV NEWS ||

 

शासन द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए हर सुविधा मुहैया कराई जाती है जिसके तहत उन्हें आयरन जैसी कई दवाइयां आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध रहती है ताकि गर्भवती महिलाओं को कहीं भटकना न पड़े और उन्हें समय पर आयरन जैसी दवाइयां मिल सके। लेकिन लापरवाही के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों पर रखी दवाइयां एक्सपायरी हो जाती हैं और किसी के काम में भी नहीं आ पाती है। ऐसा ही एक मामला खुरई के संतरविदास वार्ड में देखने को मिला जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की आयरन की दवाईयों सहित गर्भवती महिलाओं के काम आने वाली दवाइयों को बोरे में भरकर फेंक दिया। यदि समय रहते इन दवाइयों को जरूरतमंद आंगनवाड़ी केंद्र पर भेज दिया जाता तो यह दवाइयां शायद एक्सपायरी नहीं होती और किसी के काम आ जाती लेकिन ऐसा नहीं किया गया और लापरवाही बरती गई। दवाईयां एक्सपायरी थी या नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
वहीं इस संबंध में महिला बाल विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस देकर कार्रवाई करने की बात कही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा यदि समय रहते बताया जाता की दवाइयां एक्सपायरी हो रही है तो दूसरी जगह दवाईयों को शिफ्ट कर दिया जाता।


By - manoj badhwani
06-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.