सागर- ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच शहरभर में हुई शारदीय नवरात्रि में देवी प्रतिमाओं की स्थापना
शारदीय नवरात्रि का पर्व सोमवार से पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हो गया है। सुबह से ही भक्तों ने व्रत रखकर हवन-पूजन कर माता रानी का आह्वान किया। वहीं, दोपहर से शहर और ग्रामीण इलाकों में देवी प्रतिमाओं की स्थापना का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। सागर जिले के खुरई शहर की गलियों और चौक-चौराहों पर माहौल पूरी तरह भक्तिमय नजर आया। ढोल-नगाड़ों की गूंज, आतिशबाजी और जयकारों के बीच भक्त माता की प्रतिमाओं को लेकर पंडालों की ओर निकले। श्रद्धालु झूमते-गाते हुए माता की प्रतिमाओं को सजाए गए मंडपों तक लेकर पहुंचे। इस दौरान अखाड़ों की प्रस्तुतियां भी देखने लायक रहीं, जिसने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।
नवरात्र की शुरुआत होते ही शहर के प्रमुख मंदिरों और शक्ति पीठों पर भी भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। सुबह से ही लोग माता के दर्शन और पूजन के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। इस बार कई जगहों पर आकर्षक झांकियां सजाई गई हैं, जिनमें देवी की भव्य प्रतिमाओं के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक संदेश भी दिए गए हैं। देवी प्रतिमाओं की स्थापना का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
कई मोहल्लों में भक्तजनों ने ढोल-ढमाकों के साथ प्रतिमाएं स्थापित कीं। पंडालों में भी सुंदर-सुंदर सजावट की गई है, जहां अगले नौ दिनों तक माता रानी की भक्ति और आराधना का दौर चलेगा। नवरात्र की इस शुरुआत ने पूरे शहर के माहौल को भक्तिमय बना दिया है। नौ दिनों तक हर गली, हर चौक और हर मंदिर में माता रानी के जयकारे गूंजेंगे और श्रद्धालु पूरी आस्था से शक्ति की उपासना करेंगे।