Sagar - आवारा मवेशियों से फसलों को बचाने किसान ने लगाया गजब का जुगाड़ |SAGAR TV NEWS|
सागर में सोयाबीन मक्का की फसले पककर तैयार हो गई है, कई जगह पर कतई भी शुरू हो गई लेकिन जिनकी फसले अभी खेतों में खड़ी है उन्हें आवारा मवेशियों और जंगली जानवरों से बचाने की चुनौती सामने आ रही है किसानों के द्वारा कहीं पर झटका मशीन लगाकर तो कहीं खेतों के चारों तरफ साड़ियां बांधकर इनको बचाने के उपाय किए जा रहे हैं, तो कहीं रात रात भर किसानों को जागकर रखवाली करनी पड़ रही है, लेकिन अब शहर के किसान के द्वारा सब्जियों की फसलों को पक्षियों से बचाने के लिए गजब का जुगाड़ किया गया है,
उन्होंने मछली के जाल को खेत के ऊपर लाकर बांध दिया जिसकी वजह से पक्षी सीधा फसल पर नहीं बैठ पाते और जो नीचे से जाकर बैठते हैं वह उड़ते समय इसमें फंस जाते हैं इसलिए पक्षी डरने लगते हैं जमुना प्रसाद पटेल ने बताया एक एकड़ में इस जाल को बिछाने में 2000 रुपए का खर्च आता है और यह है दो-तीन साल तक चलता है दूसरे किसान भी इसको अपना सकते हैं जमुना प्रसाद के द्वारा धनिया पालक जैसी फसलों की खेती की जा रही