सागर- दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी-जेवर चोरी, गश्त और सुरक्षा इंतजामों के बावजूद चोरी
सागर जिले के खुरई में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और लोग अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। ताजा मामला सामने आया है शांति रेसीडेंसी का, जहां एक ही रात में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। एक घर से तो चोर जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए, जबकि दूसरे घर में चोरी की कोशिश नाकाम रही। यह घटना खुरई शहरी थाना क्षेत्र के अब्दुल हमीद वार्ड की है। अंबेडकर संग्रहालय के पीछे स्थित शांति रेसीडेंसी में चोरों ने पहले शिक्षक आर.के. सोनी के मकान का ताला तोड़ा।
उनका मकान अभी निर्माणाधीन है, जहां रेलिंग का काम कर रहे कारीगरों की मशीनें और स्टील के पाइप रखे हुए थे। लेकिन चोर इन्हें ले जाने में सफल नहीं हो सके। इसके बाद चोरों ने बगल में रहने वाले दिनेश साहनी के मकान को निशाना बनाया। यहां चोरों ने अलमारी का लाकर तोड़ा और उसमें रखे 5500 रुपये नगद व चांदी के जेवर सहित करीब 15 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया।
दिनेश साहनी विद्युत विभाग में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वे अपने गांव धांगर गए थे और जब सोमवार को लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और घर में चोरी हो चुकी है। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों मकानों का निरीक्षण किया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। दिनेश साहनी ने बताया कि मैं गांव गया हुआ था, लौटकर आया तो ताला टूटा मिला।
घर का सामान बिखरा था और नगदी-जेवर चोरी हो चुके थे। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। आर.के. सोनी ने बताया कि मेरे घर का ताला भी टूटा, लेकिन मकान निर्माणाधीन होने से चोर कुछ ले नहीं पाए। फिर भी डर का माहौल है। खुरई शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर पुलिस की गश्त और सुरक्षा इंतजामों के बावजूद चोर इतनी आसानी से वारदातों को कैसे अंजाम दे रहे हैं।