Sagar - नवरात्र के पहले दिन गर्भवती मां और बेटी के साथ बड़ी अनहोनी, सुनकर हर कोई सहम गया
सागर जिले के देवरी से नवरात्र के पहले दिन दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, नहाते समय पैर फिसलने से 3 साल की मासूम कुआं में गिरी और बेटी को बचाने के लिए उसकी 8 माह की गर्भवती मां ने भी कुआं में छलांग लगा दी। कुआं में पानी का भराव ज्यादा होने के कारण मां-बेटी दोनों की जान चली गई। घटना देवरी के नैगुवां रतन गांव की है
हादसे की जानकारी करीब एक घंटे बाद तब लगी, जब सास घर लौटी और बहू और पोती नजर न आने पर वह तलाश करते हुए कुआं पहुंची।
दुखद हादसे की सूचना मिलते ही देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम , थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला मौके पर पहुंचे और कुआं से मां बेटी की डेड बॉडी निकालकर पोस्टमार्टम के लिए देवरी भेजा। मामले में में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार परिजनों ने पूछताछ में बताया कि मृतिका विनीता पत्नी रूपसिंह आदिवासी उम्र 29 साल हर रोज छोटी बेटी दुर्गा के साथ नहाने के लिए घर से करीब 300 मीटर दूर खेत पर बने कुआं पर जाती थी। परिजनों के घर से निकलने के बाद वह बेटी के साथ नहाने कुआं पर गई होगी और इसी दौरान यह हादसा हो गया।