सागर- मेंटेनेंस के बाद भी खंभे पर आग, खुरई में बिजली कंपनी की लापरवाही उजागर |SAGAR TV NEWS|
सागर जिले के खुरई में बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रविवार को मंगलधाम के पास बिजली के खंभे पर 6 घंटे तक मेंटेनेंस का काम किया गया। लेकिन महज कुछ घंटे बाद उसी खंभे में ओवरलोड और स्पार्किंग के कारण भीषण आग लग गई। घटना से दुकानदार और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। सुबह से ही बिजली कंपनी की टीम लोड शिफ्ट करने और केबिल बदलने के काम में जुटी रही। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान होते रहे।
दुकानदारों को भी व्यापार ठप रखना पड़ा। लेकिन उम्मीद थी कि शाम तक समस्या खत्म होगी। शाम होते-होते जिस खंभे पर कंपनी ने पूरा दिन काम किया, उसी खंभे की केबिलों में ओवरलोड और स्पार्किंग के चलते अचानक आग लग गई। देखते ही देखते केबिल आग के गोले में तब्दील हो गए। रबर पिघलकर नीचे टपकने लगा तो खंभे के नीचे मौजूद दुकानदार और ग्राहक घबराकर भागने लगे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
आग की सूचना मिलते ही बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग पर काबू पाया। इसके बाद सुधार कार्य शुरू किया गया और करीब एक घंटे बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। लेकिन इस पूरी घटना ने कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। संजय भारती दुकानदार ने बताया कि पूरा दिन बिजली बंद रखकर मेंटेनेंस किया गया और शाम को उसी खंभे में आग लग गई। हमारी दुकानें बंद पड़ी रहीं और खतरा अलग।
सौरभ सिंघई दुकानदार ने बताया कि अगर आग फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। कंपनी को ध्यान देना चाहिए कि काम के बाद जांच भी हो। मेंटेनेंस के बाद भी अगर खंभों पर आग लग रही है तो यह बिजली कंपनी की गंभीर लापरवाही है। सवाल यह है कि आखिर जिम्मेदारी कौन लेगा?