Sagar -खुरई-पठारी मार्ग पर अज्ञात वाहन से दो बाइक सवारों की मौत, एक पहुँचा अस्पताल
सागर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खुरई-पठारी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर जान चली गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को प्राथमिक इलाज के बाद सागर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया।
यह हादसा खुरई-दानखेड़ी-पठारी मार्ग के गौड़खेड़ी गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक विदिशा जिले के रसीलपुर त्यौंदा निवासी तीन युवक—25 वर्षीय हरनाम अहिरवार, 24 वर्षीय रामू रैकवार और 20 वर्षीय गोविंद रैकवार—एक ही बाइक पर सवार होकर खुरई आ रहे थे। तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाया और घायलों को खुरई सिविल अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद हरनाम अहिरवार और रामू रैकवार को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल गोविंद रैकवार को बेहतर इलाज के लिए सागर रेफर किया गया है।
मृतकों के शवों को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं।
पठारी थाना पुलिस का कहना है कि हादसा उनके थाना क्षेत्र के गौड़खेड़ी गांव के पास हुआ है। इस मामले में मर्ग कायम कर संबंधित थाने को डायरी भेज दी जाएगी। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।
खुरई-पठारी मार्ग पर हुए इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दो परिवारों ने अपने जवान बेटे खो दिए, जबकि तीसरा जिंदगी और जान से जूझ रहा है।