मोबाइल शॉप से 25 लाख की चोरी, व्यापारियों ने किया चक्काजाम
नई सड़क स्थित एक मोबाइल शॉप में बीती रात सनसनीखेज चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात बदमाश दुकान की शटर पुलिंग कर अंदर घुसे और करीब 25 लाख रुपए के कीमती मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। वारदात से आक्रोशित व्यापारियों ने सड़क पर चक्काजाम कर जोरदार विरोध जताया। चोरी की यह घटना एमपी के उज्जैन के खारा कुआं थाना क्षेत्र के अरिहंत मोबाइल शॉप में हुई।
देर रात बदमाश ऑटो रिक्शा से पहुंचे और शटर तोड़कर दुकान में दाखिल हुए। काउंटर और शेल्फ में रखे महंगे मोबाइल फोन समेटे और मौके से भाग निकले। वारदात आज सुबह तब सामने आई जब दुकान मालिक अजय जैन ने शटर खोला। चोरी की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और व्यापारियों ने एकजुट होकर सड़क पर जाम लगा दिया।
व्यापारियों के विरोध से यातायात व्यवस्था घंटों ठप्प रही। मौके पर पहुंचे सीएसपी राहुल देशमुख ने व्यापारियों को समझाइश दी और आश्वासन दिया कि बदमाश जल्द पकड़े जाएंगे, जिसके बाद जाम खुलवाया गया। दुकान मालिक अजय जैन के मुताबिक बदमाश करीब 25 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन चुरा ले गए हैं। वहीं सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में आरोपी ऑटो रिक्शा से आते और चोरी के बाद उसी वाहन से जाते दिखाई दे रहे हैं।
सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया जाएगा। मोबाइल शॉप से हुई इस बड़ी चोरी ने उज्जैन के व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस हाई-प्रोफाइल चोरी का पर्दाफाश करती है।