Sagar- दशहरे से पहले छिड़ा युद्ध, तीर कमान से आमने सामने...नाक कान गला छिलवाकर पहुंचे अस्पताल
सागर जिले में आदिवासी समुदाय के दो गुटों में लड़ाई हो गई लेकिन इस लड़ाई के तरीके ने दशहरे से पहले ही महाभारत और युद्ध की याद दिला दी क्योंकि यहां गौंड समाज के दो ग्रुपों में तीर कमान से हमला हुआ जिसमें किसी की नाक तो किसी का कान और किसी के गले में घाव लगे हैं यह सभी अस्पताल पहुंचे जिनके बारे में सुनकर डॉक्टर भी हैरान रह गए
जानकारी अनुसार शाहगढ़ के बरायठा रोड़ स्थित नगरपरिषद के भगतसिंह वार्ड में शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे गौड़ आदिवासियों के मुहल्ले में दो गुटों के बीच विवाद हो गया , विवाद में जहा लाठी डंडे चले , वही तीर कमान का भी उपयोग किया गया , दोनों युवकों की शिकायत पर शाहगढ़ पुलिस ने , खतरनाक हथियार का इस्तेमाल करने सहित , विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है ,
बताया जात्ता है की पिछले तीन दशक से शाहगढ़ में गौड़ आदिवासी डेरा डाले हुए हैं , जो वर्ष भर में लगभग 8 माह शहरों में घूमते है , बारिश में तीन चार महीने के लिए शाहगढ़ आकर एकत्रित होते है जितने समय यह शाहगढ़ रहते है , उतने समय प्रतिदिन इनके डेरो में लड़ाई झगड़े होते है, अब इस तरह हथियारों का भी इस्तेमाल करने लगे है, जो शाहगढ़ के लिए चिंता का विषय बन गया है।