Sagar -हिरण को निगल कर आफत में फंसा अजगर, 5 घंटे बाद रेस्क्यू
सागर में एक अजगर उस समय आफत में आ गया, जब उसने एक हिरण को निगल लिया, लेकिन फिर उगल नहीं पा रहा था, घंटों से तालाब के किनारे पड़ा हुआ था, जब ग्रामीणों ने देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी फिर स्नेक कैचर को बुलाकर रेस्क्यू किया गया तब जाकर अजगर को राहत मिली
दरअसल यह हैरान कर देने वाला मामला बंडा के ग्राम जगथर का हैं जहां गांव के बाहर बने बड़े तालाब के पास एक 15 फीट का अजगर पड़ा हुआ था लेकिन उसके बीच का शरीर ढोलक की तरह फूला हुआ था शाम के समय जब ग्रामीणों की नजर उसे पर पड़ी तो हक्का-बक्का रह गई मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई जिसे जुड़े हुए कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और यही के इसने कैचर सनी पांडे को बुलाया गया करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया। इसके पश्चात उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।