सागर-मां-बाप ने मोबाइल पर "Free Fire Game" खेलने से डांटा तो 12 साल के बच्चे ने कर ली Suicide || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

एमपी के सागर जिले के ढाना गांव में एक 12 साल के बच्चे ने इसलिए आत्महत्या कर ली कि उसके परिजनों ने उसे मोबाईल में गेम खेलने से मना किया था। मिली जानकारी के मुताबिक़ सुरखी थाना क्षेत्र के ढाना गांव में 12 साल का रोशन पटैल फ्री फायर गेम खोलने का शौकीन था। और दिन भर गेम खेलता रहता था। उसके माता पिता इसको लेकर नाराज भी होते थे। एक दो दिन पहले उसका मोबाईल छीन लिया था। और सख्ती से डांटा भी था। जिससे गुस्से में आकर उसने फांसी लगा ली। बच्चे के पिता सीताराम पटेल ने सरकार से गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ताकि किसी और के साथ ऐसी घटना न हो।
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि करीब 12 साल के बच्चे ने सुसाइड ढाना में किया था जब इसके परिजनों से बात की तो बताया बच्चा अपने भाई के साथ फ्री फायर गेम आता है एंड्रॉएड मोबाइल में यह गेम खेला करता था और कुछ दिनों से स्ट्रिक्ट ज्यादा की थी संभवता उसने गुस्से में सुसाइड कर लिया इसमें हमने मर्ग कायम कर लिया है। जांच की जा रही है।


By - anuj goutam
05-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.