खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन का शिकंजा, एसडीएम का छापा
एमपी के रीवा में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन का चाबुक चला है। कलक्ट्रेट के सामने स्थित एक बड़े खाद बीज केंद्र पर एसडीएम ने अचानक छापा मारा और मौके से अनियमितताएं पकड़ लीं। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मामला रीवा शहर का है, जहां कलक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित सीताराम खाद बीज केंद्र पर प्रशासन को लंबे समय से कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को एसडीएम पहचान छिपाकर आम ग्राहक की तरह दुकान पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया।
जैसे ही बिक्री व्यवस्था संदिग्ध लगी, एसडीएम ने अपनी पहचान बताई और तत्काल छापा मार दिया। जांच में सामने आया कि दुकान पर खाद की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अनियमित तरीके से की जा रही थी। कई रजिस्टर और बिलों में भी गड़बड़ी मिली।
जब एसडीएम ने सवाल किए तो दुकान संचालक हाथ जोड़कर मैनेजमेंट की आड़ लेने लगा और मामले को दबाने की कोशिश की। लेकिन अधिकारी भड़क उठीं और तत्काल दुकान को बंद कराने के निर्देश दे दिए।
इसके बाद एसडीएम पुलिस टीम के साथ सीधे गोदाम पहुंचीं। वहां भी स्टॉक की गहन जांच की गई। इस कार्रवाई से पूरे इलाके के व्यापारी सकते में आ गए। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि खाद की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।