Sagar- किसानो से डीलर ने किया धोखा, बाहर बेच डाला खाद, विरोध में सड़को पर उतरे लोग |SAGAR TV NEWS|
रवि का सीजन शुरू होने से पहले ही खाद वितरण एजेंसियों पर काला बाजारी करने के आरोप लगने लगे है, सागर जिले की खुरई में वर्धमान ऐजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, आरोप है की वर्धमान ऐजेंसी के पास 58 टन डीएपी खाद आया हुआ था। जिसे एजेंसी संचालक ने बाहर बेच दिया। इसी को लेकर किसानो ने चक्का जाम भी कर दिया था,
दरअसल पिछले एक माह से किसानों के लिये खाद की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर किसान रातों में लाईनों में लगे रहते हैं दिन भर तपती धूप में खड़े होकर खाद ले पा रहे हैं। ऐसे में किसानों को खाद मिलने की उम्मीद कम है। किसानों ने आंदोलन करते हुए खाद की कमी को पूरा करने की मांग की है।
इसके अलावा खाद की कालाबाजारी और नकली खाद बेचने वालों पर कार्यवाई करने की मांग की है। खिमलासा में नकली खाद बेचने वाले द्वारा सील गोदाम का ताला तोड़कर खाद अलग करने वाले पर कार्यवाई और वर्धमान ऐेजेंसी द्वारा खाद बाहर बेचने को लेकर कार्यवाई की मांग की।