Sagar- सरपंच हत्या मामले में कांग्रेस की जाँच समिति देवल पहुंची, परिजनों ने बताई घटना की वजह
सागर जिले में पिछले दिनों हुए सरपंच के सनसनीखेज मर्डर के मामले ने तूल पकड़ लिया, अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच टीम ने देवल गांव पहुंचकर परिवार से चर्चा कर पूरा मामला समझा है, और कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया।
सरपंच मर्डर मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन सदस्यीय जांच दल बनाया था। जांच दल में सेवड़ा के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, विधायक देवेंद्र पटेल, गुना के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव शामिल थे। जांच दल सोमवार को देवल गांव पहुंचा। जांच दल के साथ जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष इंदर यादव भी मौजूद थे। मृतक के भाई प्रमोद ने जांच दल को बताया कि ग्राम देवल में मध्य प्रदेश शासन द्वारा आधुनिक गौशाला का निर्माण होना है, जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया।
उसके बाद सोवरन यादव और उसका भाई सुरेंद यादव प्रस्ताव को वापस लेने का दबाव बनाने लगे। क्योंकि वह 75 एकड़ जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। इसी कारण से वह हमारे परिवार से बुराई रखें हुए हैं। इसके अलावा गौशाला निर्माण का पूरा कार्य भी मांग रहे थे। साथ ही धमकी भी दी कि काम नहीं मिला तो हम लोग मर्डर करने से भी नहीं चूकेंगे। जब सरपंच बीना से बाइक से गांव आ रहे थे तो रास्ते में कार से उन्हें कुचल दिया गया था, पुलिस ने अगले दिन सोवरन यादव और सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया।