Sagar-100 साल की चिरौंजी बर्फी, जुबान पर चढ़ा मिठाई का स्वाद तो जी मचलेगा |SAGAR TV NEWS|
सागर शहर के हृदयस्थल तीनबत्ती पर स्थित चौधरी मिष्ठान को यहां के लोग जमना मिठया की दुकान के नाम से जानते हैं. नवरात्रि के उपवास और दिवाली पर इतनी ग्राहकों की इतनी भीड़ रहती है की हर समय ग्राहकों का मेला सा लगा रहता है,
सागर शहर के लोगों के यहां कोई कार्यक्रम,शादी ब्याह या पूजा हो और उसमें चिंरोजी की बर्फी ना पहुंचे, तो फीका नजर आता है. कहीं से कोई रिश्तेदार आए और यहां से कोई रिश्तेदार के यहां जाए, अगर चिंरोंजी की बर्फी लेकर ना पहुंचे, तो उसे ताने सुनने पड़ते हैं.