खाद को लेकर टोकन के लिए भिड़े किसान, दो पहुँचे अस्पताल, भीषण गर्मी में युवती भी पहुँची
एमपी के मुरैना में खाद वितरण के दौरान किसानों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। टोकन पाने की होड़ में दो किसान घायल हो गए, जबकि भीषण गर्मी में एक युवती बेहोश हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने हालात काबू में किए। हालांकि, झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
रबी फसल के लिए खाद की मांग बढ़ते ही मुरैना जिले के कृषि उपज मंडी स्थित मार्कफेड गोदाम पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतार लग गई थी। रात से ही 200 मीटर लंबी लाइन में खड़े किसानों के बीच पहले टोकन पाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में लाठी-डंडों की मारपीट में बदल गई। अफरा-तफरी के बीच दोनों पक्षों में जमकर भिड़ंत हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए।
किसानों का झगड़ा इतना बढ़ा कि वहां मौजूद लोग भी डर गए। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने में ही भलाई समझी।
प्रशासन ने दावा किया है कि खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। अधिकारियों का कहना है कि झगड़ा टोकन वितरण शुरू होने से पहले हुआ था। वहीं, किसान शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें जरूरत के मुकाबले सिर्फ 25 प्रतिशत खाद ही मिल रहा है। एक किसान को अधिकतम छह बैग – दो यूरिया, दो डीएपी और दो एनपीके – दिए जा रहे हैं। यही वजह है कि किसान रात से ही गोदाम पर लाइन लगाते हैं।
ग्रामीण किसान 25-30 किलोमीटर दूर से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर आते हैं और 10-12 घंटे तक भूखे-प्यासे लाइन में खड़े रहते हैं। कई लोग वहीं खाना मंगवाकर परिवार सहित पूरी रात और दिन लाइन में डटे रहते हैं।
आज हुई घटना में करूआ गांव की किशोरी अंकिता कुशवाह सुबह चार बजे से लाइन में लगी थी। दोपहर होते-होते भीषण गर्मी और भूख-प्यास से अचानक बेहोश हो गई। परिजन और किसान उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।