30 हजार के इनामी को 25 टीमों ने पकड़ा, छतरपुर में फरार आरोपी रविंद्र सिंह गिरफ्तार |SAGAR TV NEWS|
पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मर्डर के प्रयास के आरोपी रविंद्र सिंह, जो कुछ दिन पहले जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार हो गया था, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 25 टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। एमपी के सागर संभाग के छतरपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के देरी गांव निवासी रविंद्र सिंह पर हत्या के प्रयास का आरोप था। अदालत ने उसे जेल भेजा था, लेकिन तबीयत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया।
इसी दौरान आरोपी ने गार्ड्स को चकमा दिया और उनकी राइफल लेकर फरार हो गया। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। आईजी हिमानी खन्ना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। इसके बाद एसपी आगम जैन के निर्देशन में 25 विशेष टीमों का गठन किया गया। ये टीमें लगातार कई दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी थीं।
पुलिस की मेहनत आखिरकार रंग लाई और आरोपी रविंद्र सिंह को पलौठा गांव के पास दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को ओरछा थाना लाया गया, जहां एसपी आगम जैन और एएसपी विदिशा डागर की मौजूदगी में उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। अस्पताल से फरार होकर पुलिस की नींद उड़ाने वाला रविंद्र सिंह अब सलाखों के पीछे है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में और भी कई राज सामने आ सकते हैं। छतरपुर पुलिस की यह कामयाबी कानून और व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का बड़ा संदेश दे रही है।