जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, 8 वाहन सहित 50 हजार नकदी जब्त,14 जुआरी गिरफ्तार |SAGAR TV NEWS|
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ फड़ का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर 50 हजार रुपए नकदी और 8 वाहन जब्त किए हैं। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर, दमोह पुलिस टीम और पथरिया थाना प्रभारी अमित मिश्रा की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की।सूचना मिली थी कि इटवा बुजुर्ग गांव के पास एक खेत में जुआ फड़ चल रहा है, जहां आसपास के गांव और इलाके के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जुआ खेलते हैं।
जैसे ही पुलिस टीम को पुख्ता जानकारी मिली, खेत की चारों ओर से घेराबंदी कर छापा मारा गया। अचानक हुई कार्रवाई से जुआरी घबराकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 50 हजार रुपए नकद बरामद किए। इसके अलावा जुआ खेलने के लिए आए लोगों की 7 मोटरसाइकिलें और एक कार भी जब्त की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने लाकर मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस इलाके में जुआ और सट्टे का खेल चल रहा था। गांव के युवाओं को भी इसमें फंसाया जा रहा था। लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसे छापे जारी रहेंगे, जिससे समाज में गलत गतिविधियों पर रोक लग सके।
अमित मिश्रा, थाना प्रभारी पथरिया ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापा मारा गया। मौके से 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 50 हजार नकद और कई वाहन जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। दमोह पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने जुआ और सट्टा खेलने वालों में हड़कंप मचा दिया है। पथरिया थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रही अवैध गतिविधियों पर अब पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पथरिया पुलिस की इस सटीक कार्रवाई ने न केवल 14 जुआरियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है, बल्कि यह भी संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।