Sagar - 6 महीने बाद पुलिस ने नाबालिग को भगाने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, लड़की सकुशल बरामद
नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में सागर जिले की मालथौन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया, साथ ही नाबालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। करीब छह महीने पहले मालथौन थाने में एक नाबालिग लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि लड़की अचानक घर से गायब हो गई है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग की दोस्ती दीपक चंद्रवंशी नाम के युवक से हुई थी, जो पटना (बिहार) का रहने वाला है। दोनों की बातचीत इंस्टाग्राम पर होती थी। पुलिस ने सुराग जुटाने के बाद एक विशेष टीम बनाई और आरोपी की तलाश में पटना भेजा गया। कई दिनों की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस टीम ने आरोपी दीपक चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया और लड़की को भी सुरक्षित बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं नाबालिग को परामर्श के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में एसआई धरनेंद्र यादव, बीडी शिवहरे, आरक्षक स्वदेश परिहार और महिला आरक्षक सुषमा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम की तत्परता और मेहनत से एक नाबालिग सुरक्षित अपने परिवार तक पहुंच सकी। स्थानीय लोगों ने मालथौन पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह के मामलों में आगे भी त्वरित कार्रवाई की जाएगी।