10 लाख के वाहन और जहरीली शराब जब्त,शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, जीप–बाइक बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एमपी की उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से न सिर्फ चोरी की गई महंगी गाड़ियां बरामद हुई हैं, बल्कि जहरीली शराब का जखीरा भी मिला है। एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। नीलगंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि सांवराखेड़ी बायपास से एक संदिग्ध जीप गुजर रही है।
पुलिस ने घेराबंदी कर जीप को रोका, जिसमें दो लोग सवार थे। तलाशी के दौरान जीप से करीब दस लीटर जहरीली शराब मिली। जब दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने नीलगंगा थाना क्षेत्र के बालाजी परिसर से एक बोलेरो जीप और एक यामाहा बाइक चोरी करने की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई जीप और बाइक भी बरामद कर ली है। जब्त वाहनों की कीमत करीब दस लाख रुपए आंकी गई है। प्रदीप शर्मा, एसपी बोले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से एक बोलेरो, एक यामाहा बाइक और जहरीली शराब बरामद की गई है। आगे की पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश शातिर तरीके से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। अब रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों का राज खोला जाएगा। इस कार्रवाई से शहर के वाहन चोर गिरोहों में हड़कंप मच गया है।