Sagar- बीलाग्राम में अवैध शराब के खिलाफ ग्रामवासी लामबंद, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
सागर जिले के शाहगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीलाग्राम में अवैध शराब की बिक्री और होम डिलीवरी के खिलाफ ग्रामीणों ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार दोपहर 12 बजे गांव के महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे सभी वर्गों के लोग एकत्रित होकर जानकी रमण मंदिर से जुलूस की शक्ल में निकल पड़े और सीधे थाना पहुंचकर थाना प्रभारी सेल्वराज पिल्लई को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों का कहना है
कि गांव के स्कूलों, मंदिरों और रहवासी क्षेत्रों के पास खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। यही नहीं, शराब की होम डिलीवरी तक की जा रही है, जिससे गांव का माहौल लगातार बिगड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब और जुए-सट्टे जैसी गतिविधियों ने युवाओं को गलत राह पर धकेल दिया है और परिवारों का माहौल भी प्रभावित हो रहा है।
ग्रामवासियों ने यह भी बताया कि बीते माह भी थाना प्रभारी को जुआ-सट्टा और शराब बिक्री बंद कराने के लिए ज्ञापन दिया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते अपराधियों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं। आज के विरोध में बड़ी संख्या में महिलाएं आगे रहीं। उन्होंने कहा कि नशे के कारण घरेलू हिंसा और विवाद बढ़ रहे हैं,
बच्चों की परवरिश और शिक्षा प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से मांग की कि गांव में चल रहे अवैध कारोबार को तुरंत बंद कराया जाए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।सेल्वराज पिल्लई, थाना प्रभारी छानबीला बोले कार्रवाई की जायेगे गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और व्यापक करेंगे।