Sagar- सागौनी गांव का अनोखा फैसला, अब न बिकेगी शराब, न कोई करेगा सेवन
सागर जिले के मालथौन जनपद पंचायत के सागौनी गांव ने नशामुक्त समाज की ओर ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। यहां ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से तय किया है कि न तो गांव में अवैध शराब बिकेगी और न ही कोई व्यक्ति इसका सेवन करेगा। इस निर्णय की चर्चा अब आसपास के गांवों में भी होने लगी है। दरअसल, सागौनी गांव में पंचायत की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से शराबबंदी लागू करने का प्रस्ताव पारित किया।
बैठक में यह तय हुआ कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से शराब लाकर सेवन करता है या अवैध बिक्री करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पंचायत ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे लोगों पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा और साथ ही पुलिस को रिपोर्ट कर कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी।
गांव के इस सामूहिक निर्णय के बाद सभी ग्रामीण एकजुट होकर थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि गांव में अवैध शराब की रोकथाम के लिए पुलिस भी सख्ती से निगरानी रखे। गांव के लोगों का कहना है कि शराब की वजह से न केवल परिवार टूट रहे हैं, बल्कि आर्थिक और सामाजिक समस्याएं भी बढ़ रही हैं।
ऐसे में उन्होंने यह ठोस कदम उठाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए नशामुक्त वातावरण तैयार करने की दिशा में बड़ी पहल की है। सागौनी गांव का यह सामूहिक निर्णय सिर्फ शराबबंदी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज को नशामुक्त बनाने का संदेश भी दे रहा है। अगर ऐसे कदम अन्य गांव भी उठाएं, तो निश्चित ही समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।