Sagar - खाद लेने पहुंचे किसानों ने तहसीली का गेट तोड़ा, अचानक कैसे उमड़ी भीड़ जानें
सागर के बीना में खाद वितरन की सूचना पर देर रात में ही सैकड़ों किसान तहसील कार्यालय के दरवाजे पर जमा हो गए। दिन चढने के साथ ही किसानो का जमावडा बढने लगा। टोकन लेने के चक्कर में किसानों ने तहसील कार्यालय का मुख्य गेट ही तोड़ दिया।
टोकन के लिए बड़ी संख्या में किसान तहसील कार्यालय पहुंचे तो प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। बीना और खुरई एसडीऒपी, टीआई, अपर कलेक्टर, विधायक ने आनन फानन मे किसानो को शांत कर हर किसान को खाद मिलने का आश्वासन दिया। बाबजूद इसके किसान तहसील परिसर से हटने को तैयार नही थे।
अब प्रशासनिक अधिकारी खाद वितरण की व्यवस्था पर ठोष योजना बनाने की बात कह रहे हैं। जिससे भविष्य में किसी तरह की अव्यवस्था न हो। आर ओ बी निर्माणाधीन होने से सबसे बडी मुसीबत अंडर ब्रिज से आना-जाना है। उस पर हजारों किसानों के का जमावड़े ने मुसीबत पैदा कर दी है।