Sagar - घर लौट रहे बाइक सवारों को बड़े वाहन ने उड़ाया, युवक के साथ अनहोनी
सागर जिले के गढाकोटा में गुरुवार कि रात दमोह रोड स्थित बंदे मातरम ढाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी । जिसमें एक कि मौत हो गई है वहीं दूसरे के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया गया
घटना कि जानकारी लगते ही आपातकाल सेवा 108 और 112 घटना स्थल पर पहुंची जिनकी मदद से मृतक व घटना में पीड़ित युवक को गढाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। ड्यूटी डाक्टर संदीप सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस से दो लोग आए हुए थे जिसमें एक कि मौत हो चुकी थी तो वही दूसरे के सिर में चोट होने के कारण सागर रेफर किया गया ह।
थाना गढाकोटा में पदस्थ उपनिरीक्षक संजय मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार सागर दमोह रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दो लोग बैठे हुए थे। जिसमें एक जीवन पटेल निवासी दीनदयाल वार्ड कि मौत हो गई है वहीं दूसरा लखन सिंह राजपूत को गंभीर चोटे आई है पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है