सागर में बड़ी कार्रवाई, झूठा मामला बना कर 25 हजार रुपए मांग रहा था वनपाल, लोकायुक्त ने धरदबोचा
सागर लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वनपाल को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा हैं. इस कारवाई में दक्षिण वन मंडल के केसली परिक्षेत्र में पदस्थ वनपाल दुष्यंत दुबे को दबोचा है.
जानकारी के अनुसार, केसली निवासी संतोष तिवारी ने 5 अगस्त 2025 को लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। तिवारी का आरोप था कि वनपाल दुबे लकड़ी की दुकान के बाहर पड़ी लकड़ी का झूठा प्रकरण बनाकर उनसे 25 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। शिकायत की सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही दुबे ने राशि की बात आवेदक से फोन पर की तो कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली गई, और मामला सामने आ गया
लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि आरोपी वनपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।