Sagar - रात के अंधेरे में निकलता है साइलेंट किलर, पूजा घर में छिपकर फरमा रहा था आराम
मौसम में लगातार बदलाव के चलते जहरीले जीव जंतुओं के घर होटल मकान दुकान में घुसने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है, ताजा मामला सागर शहर के छोटा करीला से समाने आया है जहां घर के पूजा वाले कमरे में साइलेंट किलर कॉमन करेंत छिपा बैठा था, सांप को देखते ही घर के लोग बाहर निकल आए,
दरअसल शहर के छोटा करीला इलाके में रहने वाले विक्रम सिंह ठाकुर के घर में सांप निकलने से हड़कंप मच गया।सांप को स्नेक कैचर बबलू पवार ने रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ा है जानकारी के मुताबित परिजनो को बुधवार देर रात पूजा वाले कमरे में सांप दिखा तो घर के सदस्य तुरंत ही बाहर आ गए और सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी,
बबलू पवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे सांप भगवान की फोटो के पीछे छुपा बैठा था,कुछ देर की मशक्कत के बाद सांप को सकुशल पकड़ लिया।
बबलू पवार ने बताया यह बेहद जहरीला 4 फ़ीट लम्बा इंडियन कॉमन करेत साँप है यह रात में निकलता है उन्होंने बताया कि इस समय काफी उमस हो रही है जिससे यह जीव जंतु ठंडक वाले रहवासी क्षेत्र में आ रहे हैं उन्होंने अपने घरों के आसपास साफ सफाई बनाए रखने की लोगों से अपील की है।