
सागर-बीएमसी में मातृभाषा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
सागर। चिकित्सा शिक्षा में मातृभाषा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 9 सितंबर 2025 को बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय (BMC) में मातृभाषा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. पी. एस. ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता के लिए चयन समिति में अध्यक्ष डॉ. रोहित त्रिवेदी तथा सदस्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा और डॉ. अमित सक्सेना शामिल रहे। आयोजन का सफल संचालन डॉ. शैलेन्द्र पटेल एवं डॉ. गौरव तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एमबीबीएस के लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रोहित चेलानी ने प्रथम स्थान, रूचि शर्मा ने द्वितीय स्थान और वंशिका मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं की सूची मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर को भेजी जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा श्रेष्ठ पोस्टरों को प्रदेश के अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों में भी प्रदर्शित किया जाएगा।






सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.