बोरबेल से निकल रहा 30 फ़ीट ऊपर पानी,जानकार ने दी चेतावनी || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

खेत में खुदे बोरबेल से अचानक 30 फिट ऊपर तक पानी की फुहार निकलने लगी। बोरबेल से निकलते पानी को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत पहुंच गए। खबर सागर जिले के बंडा के उल्दन गांव की है। जहां चार साल पुराने बोरबेल से पानी का प्रेशर इतना तेज बेग से निकला कि बोरवेल में डली सबमर्सिवर मोटर के टुकड़े हो गए। और फुहार 30 फिट ऊपर तक जाने लगी। भू- वैजानिक इस पानी के साथ ज्वलन शील गैस निकलने का भी दावा कर रहे है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को भी चेतावनी दी है कि पर कुछ जलाने की कोशिश न करें। नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सागर विश्वविद्यालय भूविज्ञान विभाग के प्रोफेसर पीके कठल ने कहा कि इस क्षेत्र में ऐसी घटनाय पहले भी हो चुकी हैं इस पानी के साथ एक ज्वलनशील गैस भी निकल रही है जब जमीन के अंदर गैस का प्रेशर बढ़ जाता है तो पानी फुहार के रूप में निकलने लगता है जैसे जैसे गैस का प्रेशर कम होगा तो पानी का बैग भी कम होता जाएगा इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की है कि इसके आसपास कोई किसी भी चीज को जलाने की कोशिश ना करें क्योंकि दुर्घटना हो सकती है


By - anuj goutam
04-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.