घर में लगी आग और फिर पिता-पुत्री पहुंच गए जिला अस्पताल, जांच में जुटी पुलिस
एक दर्दनाक खबर सामने आई है। एमपी के आगर मालवा जिले से ग्राम निपानिया बैजनाथ में रात अचानक एक मकान में आग लग गई। इस घटना में घर के अंदर मौजूद पिता और बेटी गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना उस समय हुई जब घर के अंदर भगीरथ पिता प्रेमा जी और उनकी बेटी माया मौजूद थे।
अचानक उठी आग की लपटों ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घटना की सूचना तत्काल प्रशासन को दी। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। गनीमत यह रही कि समय रहते घर के अंदर रखा गैस सिलेंडर बाहर निकाल लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
गंभीर रूप से झुलसे भगीरथ और माया को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत रेफर कर दिया। दोनों जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक भगीरथ का मकान निर्माण को लेकर अपने भाई और मां से विवाद चल रहा था। हालांकि आग लगने का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोग शॉर्ट सर्किट की संभावना भी जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि आग हादसा थी या किसी साजिश का नतीजा। इस बीच, घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और स्तब्धता का माहौल है।