सागर में झमाझम बारिश से राहत, अब तक 41.7 इंच पानी, 86% सीजन का कोटा पूरा |SAGAR TV NEWS|
सागर जिले में रविवार और सोमवार का मौसम बेहद रोचक रहा। दिनभर बादलों और धूप-छांव का सिलसिला चलता रहा, लेकिन सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दे दी। उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों के चेहरों पर ठंडक घुल गई।रविवार को वेदर सिस्टम कमजोर होने के कारण जिलेभर में बारिश का दौर थमा रहा। दिनभर बीच-बीच में चुभने वाली धूप और घरों के अंदर उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लेकिन सोमवार दोपहर अचानक मौसम बदला और करीब आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में जिले में तेज बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि धूप-छांव का सिलसिला जारी रहेगा और कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है।
इस साल सागर जिले में अब तक 41.7 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल इसी समय तक 41.2 इंच पानी गिरा था। जिले की सामान्य औसत बारिश 48.4 इंच मानी जाती है। इस हिसाब से अब तक 86% सीजन का कोटा पूरा हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार, इस साल पिछले साल की तुलना में 1.18% ज्यादा बारिश हुई है।अलग-अलग इलाकों की बात करें तो जिले में सबसे अधिक बारिश देवरी में 55.3 इंच दर्ज हुई है। केसली 53.7 इंच के साथ दूसरे नंबर पर है।
राहतगढ़ में 47.7 इंच, खुरई में 46.2 इंच और जैसीनगर में 43.6 इंच पानी दर्ज हुआ है। वहीं सागर शहर में अब तक 35.4 इंच बारिश हुई है। आधे घंटे की बरसात ने न केवल वातावरण को ठंडा कर दिया बल्कि लोगों को उमस से भी बड़ी राहत दिलाई। ग्रामीण इलाकों में किसान भी इस बरसात से खुश नजर आए क्योंकि खरीफ फसल को नई जान मिल गई है।