गणेश विसर्जन जुलूस में कहासुनी बर्तन व्यापारी पहुंचे अस्पताल, चार आरोपियों पर केस दर्ज SAGAR TV NEWS
मध्यप्रदेश के दमोह जिले से गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ी खबर सामने आई है। हटा नगर में पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक बर्तन व्यापारी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। घटना हटा नगर के बड़ा बाजार इलाके की है। यहां अरविंद साहू की समिति का गणेश विसर्जन जुलूस निकल रहा था। जुलूस के दौरान एक युवक ने पटाखे जलाकर व्यापारी उत्कर्ष ताम्रकार की दुकान की ओर फेंके।
जब उत्कर्ष ने पटाखे सही तरीके से चलाने की बात कही, तो मामला बिगड़ गया। आरोप है कि इस बात पर कान्हा पटैरिया, दीपक लोधी, प्रिंस दुबे और अरविंद साहू ने व्यापारी से गाली-गलौज की और फिर लात-घूंसों व डंडों से जमकर हमला कर दिया। घायल व्यापारी को परिजनों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके सिर, आंख, कान, नाक और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं।
परिजनों ने बताया कि मारपीट के दौरान उत्कर्ष की जेब से पैसे भी गायब हो गए। घटना के समय उसके पिता उमेश ताम्रकार और अन्य लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने धमकी दी कि यदि थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें भाजपा पार्षद हेमलता ताम्रकार के बेटे उत्कर्ष पर हमला होता साफ नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।