मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, घरों और मंदिरों में घुसा पानी, प्रशासन पर उठे सवाल
मध्य प्रदेश के देवास जिले में मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। तीन घंटे से लगातार हो रही तेज बरसात ने शहर की सड़कों को तालाब में बदल दिया। जलभराव इतना बढ़ा कि घरों और मंदिरों तक पानी घुस गया। देवास शहर के एमजी रोड और खड़ी बावड़ी इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। यहां नाले ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गए और पानी घरों में घुसने लगा। मंदिरों के प्रांगण भी पानी से लबालब हो गए। बारिश ने सामान्य जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया।
खड़ी बावड़ी इलाके में तो हालात और बिगड़े। तेज बहाव के कारण सड़क पर खड़ा एक ऑटो पानी में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऑटो देखते ही देखते पानी में डूबने लगा, जिसे लोगों ने बड़ी मशक्कत से रोका। इसी तरह कई और दोपहिया वाहन भी पानी में बह गए। शहर के अन्य हिस्सों में भी जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। घरों में पानी घुसने से नागरिकों को अपने सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई मोहल्लों में लोग बाल्टी और पाइप से पानी बाहर निकालने की कोशिश करते नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। हर बार बारिश में यही समस्या सामने आती है, लेकिन जल निकासी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया जाता। लोगों ने प्रशासन से तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।